गुंडागर्दी न करें बर्दाश्त, शपथग्रहण से पहले ही योगी का पुलिस को निर्देश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार की दोपहर को शपथ लेंगे.

इससे पहले ही शनिवार रात उनसे राज्य के डीजीपी ने मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में आदित्यनाथ ने डीजीपी को साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करे.

योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने के बाद पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने उनसे मुलाकात की. अपनी पहली मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की संक्षिप्त में जानकारी ली.

भाजपा की जीत के बाद बरेली से लेकर अन्य जगह पर हुए उपद्रव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने डीजीपी से कहा कि किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न किया जाए. आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सख्त रुख अपनाए और उत्सव की आड़ में उपद्रव को बर्दाश्त न करे.

गौरतलब है कि शनिवार शाम पार्टी के विधायक दल की बैठक में आदित्यनाथ को यूपी का नया सीएम चुना गया. उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम चुना गया है. आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार की दोपहर शपथ लेंगे.

योगी ने सीएस भटनागर और डीजीपी अहमद से रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी दोनों अफसरों से गुफ्तगू की.

Comments

comments

LEAVE A REPLY