सरकार बदल चुकी है, आबो-हवा बदल चुकी है

तो देवियों और सज्जनों… हम फिर से हाज़िर है देश दुनिया की मिली-जुली खबरों के साथ…. उत्तर प्रदेश में सरकार बदल चुकी है, आबो-हवा बदल चुकी है… चुनाव की खुमारी उतर चुकी है…

और इसी के साथ कई चीज़ें भी बदल गयी हैं… हमारे बनारस में हर दो बाइक और कार के आगे-पीछे अब तक आपको समाजवादी पार्टी का झन्डा या समाजवादी छात्रसंघ लिखा दिख जाता था… लेकिन 11 मार्च के बाद से ये दृश्य गायब है…

या तो अब गाड़ियाँ बिना झंडे के दिख रही है और या तो गाड़ियों के आगे बीजेपी का झंडा लगा हुआ है… कहीं-कहीं तो लोगों ने ॐ लगे हुए भगवे झंडे भी लगा दिए हैं….

इसी के साथ इस बार उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड में 150000 से ज्यादा छात्रों ने नक़ल की सुविधा ना मिल पाने की वजह से परीक्षा छोड़ दी…. अब बीजेपी यूपी में 1998 में लागू नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने पर विचार कर रही है….

11 मार्च को अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अगले ही दिन गायत्री प्रजापति को पाताल से खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया…. पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रजापति जी की 14 दिनों तक खूब खातिरदारी की जाएगी…

इस बीच पाकिस्तान से खबर आ रही है कि वहां आजादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मन्त्र से की गयी…. जबकि मंच पे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खुद मौजूद थे….

हमें लगता है भारत के कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं को पाकिस्तान में आयोजित इस आयोजन से सीख लेनी चाहिए… खैर आप चाहें तो इसे मोदी जी की लोकप्रियता का प्रभाव भी कह सकते है…

उधर सात समन्दर पार अमेरिका में ट्रंप साहब के खिलाफ वहां की अदालत ने फतवा जारी करते हुए ट्रम्प के मुस्लिम विरोधी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है… इस पर ट्रंप साहब का कहना है कि वो हार नहीं मानने वाले हैं और वो मुसलमानों का विरोध करते रहेंगे….

चलिए भारत में वापस आते हैं. यहाँ 4 राज्यों में करारी हार के बाद सभी दल पगला गए हैं… मणिशंकर अय्यर ने सभी दलों से एकजुट होने का आह्वान किया है… और कहा है कि 2019 में सब मिलकर मोदी को हराएंगे… और इस महागठबंधन के नेता होंगे हमारे सादगी पसंद नेता one and only राहुल गांधी…

उधर जदयू ने राहुल बाबा का नाम सुनते ही गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है… उनका कहना है इस गठबंधन के नेता होंगे हमारे सुशासन बाबू….

तभी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने खड़े होकर कहा… अबी अम जिन्दा है… हमाये होते हुए कोई दूसआ नेता कैसे बन सकाता है?…

मायावती ने इस गठबंधन पर कहा है कि कोई नहीं चाहता कि एक दलित की बेटी परधान मनतरी बने… .हम इस गठबंधन का विरोध करते हैं….

इस बीच राहुल बाबा ने कहा है कि 4 राज्यों के हार के बाद अब वो हार-जीत के बंधन से ऊपर उठ चुके हैं… अब कोई हार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती… अब वो कुछ साल विदेश जाकर आत्ममंथन करेंगे….

इधर भाजपा वाले अभी तक उधेड़बुन में थे कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री किसको बनाये? कोई कह रहा था हमको बनाओ तो कोई कह रहा था हमको बनाओ…. बड़ा बवाल मचा अशोका रोड स्थित बीजेपी के कार्यालय में…

तब्बे मोदी जी आये…. देखे मारा-मारी मची है… कुर्सी का फेका फेकौअल हो रहा है… तुरंते शाह जी को तलब किया… अबे ई सब का हो रहा है इहाँ?

शाह जी ने जवाब दिया… हुज़ूर सब बौरा गए हैं मुख्यमंत्री बनने के लिए….

मोदी जी मंच पर चढ़ गए…. बोले मितरोंsssss….. मै ना खाऊंगा न खाने दूंगा… ना सोउंगा ना सोने दूंगा… ना चैन से बैठूँगा ना बैठने दूंगा… अब बोलो… किसे बनना है cm? इसके बाद बीजेपी कार्यालय में शान्ति है….

इस बीच एक खबर और आ रही है कि इस्लाम फिर खतरे में आ गया है… कैसे? एक छोटी सी मुसलमान लड़की ने भजन गा दिया…

बस फिर क्या था 1400 साल पुराने इस कालजयी धर्म की नींव हिल गयी… इस्लाम दुनिया में एकमात्र ऐसा धर्म है जो जींस पैंट… स्कर्ट्स…. गाने-बजाने… और कार्टून जैसी चीजों से भी खतरे में आ जाता है…

और इस खतरे को रोकने के लिए …..इस्लामिक संस्थान बने हैं जिसे ये मस्जिद कहते है… वहां से फतवे जारी किये जाते हैं… आम बोल-चाल की भाषा में फतवे को बेवकूफी भी कहते है….

इसमें बताया जाता है कि ऐ मुसलमानों – ये मत खाओ, वो मत पहनो…. इसमें गो मूत्र है, वो हराम है, ये हराम है, ये हलाल है, वो हलाल है…

खैर ये सब तो चलता रहेगा… और इन सबके बीच रविवार को मोदी जी फिर से मन की बात करेंगे.

Comments

comments

LEAVE A REPLY