पेरिस. आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) के पेरिस स्थित कार्यालय पर लेटर बम से हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ धमाके में 1 व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं दक्षिणी फ्रांस के एक स्कूल में बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया है. इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबर है. पूरे फ्रांस में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विस्फोट उस समय हुआ जब एक लिफाफा खोलने की कोशिश की जा रही थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा फ्रांस की राजधानी में हुए हादसे में और कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पत्र किसने भेजा था.
फ्रांस के ही ग्रासे कस्बे के एक स्कूल में फायरिंग की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, टॉक्युविले हाई स्कूल में एक हमलावर घुस आया और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
पेरिस के पुलिस विभाग ने जानकारी दी है कि आईएमएफ और विश्व बैंक के कार्यालयों पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, खुलते ही लिफाफे में धमाका हुआ है और एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं.
अभी तक इस हमले का कोई लिंक नहीं जुड़ा है मगर गुरुवार को एक ग्रीक वामपंथी समूह ने कहा था कि उसने बर्लिन में जर्मन वित्त मंत्रालय को पार्सल बम भेजा है.
पिछले दो साल में घातक इस्लामिक हमलों का शिकार बने फ्रांस में लगातार आपातकाल की स्थिति बरकरार है.
पिछले महीने फ्रांस के उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु बिजली स्टेशन में विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ को मामूली चोटें आई थीं.
इससे पहले नवंबर 2015 में पेरिस में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. 13 नवंबर की शाम को पेरिस और उसके उत्तरीय उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. इस आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए थे.