1986 का फुटबॉल वर्ल्ड कप…. अर्जेंटीना vs इंग्लैंड…. इस मैच में फुटबॉल इतिहास के दो सर्वाधिक चर्चित गोल दागे गए.
दोनों डिएगो माराडोना ने दागे.
पहला मैच के 51वें मिनट में…. माराडोना ने हाथ से गोल किया पर रेफरी पकड़ न पाया. बाद में कैमरा ने पकड़ लिया. पर रेफ़री ने गोल दे दिया तो गोल….
बाद में जब माराडोना से पूछा गया कि जनाब ये क्या था?
तो उन्होंने जवाब दिया…. That was the hand of God….
उस गोल के ठीक 4 मिनट बाद माराडोना ने दूसरा गोल दागा…. उसे सदी का महानतम गोल कहा जाता है जिसमें पहले तो माराडोना ने अकेले 5 डिफेंडर्स को छकाया, फिर गोलकीपर को भी मात देते करते हुए गोल दाग दिया…. उस गोल ने माराडोना को सदी के महानतम खिलाड़ियों में शामिल करा दिया….
पर महान माराडोना के नाम पर वो Hand of God वाला गोल एक बदनुमा दाग है….
बहरहाल फुटबॉल में बाल को हाथ से छूना पाप है. पर एक दूसरा गेम है जिसमें हाथ से ही गोल मारा जाता है. उसे हैंडबॉल कहते हैं.
भारतीय राजनीति में फुटबॉल में हाथ छुआने की परंपरा कांग्रेस ने ही शुरू की…. शुरुआत तो गान्ही बाबा ने ही कर दी थी…. जीते थे सुभाष बाबू, पर अध्यक्ष बनाया किसी और को…. ऐसे ही हरियाणा में जीते थे देवी लाल, पर मुख्यमंत्री की शपथ राज्यपाल जीडी तापसे ने दिला दी भजन लाल को….
जीते कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री बना दिया मुलायम यादव को.
उसके बाद फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, पर शपथ दिलायी मुलायम-मायावती को…. लंबा इतिहास है कांग्रेस के hand of God का….
फिर धीरे-धीरे बाकी राजनैतिक दल भी फुटबॉल में हैंडबॉल खेलना सीख गए.
अब अमित शाह की भाजपा ने फुटबॉल में रग्बी शुरू किया है.
रग्बी जो है वो हैंडबॉल का बाप होता है…. उसमें सामने वाले खिलाड़ी को ऐसे टक्कर मारी जाती है जैसे दो साँड़ एक-दूसरे को मारते हैं.
अब बेचारी कांग्रेस मिमिया रही है बकरी की माफ़िक़…. fowl…. fowl…. ये तो लोकतंत्र की हत्या है…. बचाओ-बचाओ…. हमको इस साँड़ से बचाओ…. सुप्रीम कोर्ट जी…. प्लीज़ बचा लो…. गोवा और मणिपुर में हमें बचा लो….
अगर आप फुटबॉल में हाथ लगाओगे तो सामने वाली टीम रग्बी पर उतारू हो सकती है.