अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सौर मंडल (सोलर सिस्टम) खोज निकाला है जिसमें पृथ्वी के आकार के सात ग्रह हैं. इन वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि इनमें से तीन ग्रहों में समुद्र भी है और यहां जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं.
खगोल विज्ञानी पहले भी सात अन्य ग्रहों की खोज कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब धरती के आकार जैसे इतने सारे ग्रह मिले हैं. वे सभी सही दूरी पर परिक्रमा करते हैं और संभवत: उनकी सतह पर कहीं न कहीं तरल पानी है.
नासा ने ट्वीट किया कि नया रिकॉर्ड, हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में एक तारे के इर्द-गिर्द धरती के आकार के सात नए ग्रह मिले हैं. स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं.
ये ग्रह 39 प्रकाश वर्ष (378 लाख करोड़ किमी) दूर एक तारे ट्रैपिस्ट-1 का चक्कर लगाते हैं. 7 में से छह प्लैनेट का तापमान शून्य से 100 डिग्री सेल्सियस तक है.
नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि इनमें से तीन ग्रहों में समुद्र भी है. यहां धरती की तरह पानी होने की संभावना है. इससे वहां जीवन होने यानी एलियन्स की मौजूदगी की पूरी संभावना है.
इन तीन ग्रहों के साल 4, 6 और 9 दिन के हैं. यानी ये तीनों ग्रह अपने सूरज यानी ट्रैपिस्ट-1 का चक्कर 4, 6 और 9 दिन में पूरा करते हैं. ये तीनों ग्रह पृथ्वी से हलके हैं.
नासा की इस टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. क्रिस कोपरवीट ने कहा, “इस खोज ने भविष्य में यूनिवर्स में पृथ्वी के अलावा जीवन होने की बात को बल मिला है.”
ग्रहों के इस नए समूह की खोज को विज्ञान की दुनिया में सदी की सबसे बड़ी खोजों में बताया जा रहा है. हालांकि, इसके बारे में वैज्ञानिकों को पूरी खोज और जीवन का पता लगाने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है.