मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ते हुए भी धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं सबसे अधिक दुर्गति कांग्रेस की हुई है जबकि शरद पवार की एनासीपे और राज ठाकरे की एमएनएस का प्रदर्शन भी बेहद कमजोर रहा.
गुरुवार को हुई वोटों की गिनती के बाद बीएमसी की 227 की सीटों में से शिवसेना ने 84 (2012 में 76 सीटें) और भाजपा ने 82 सीटें (2012 में 31 सीटें) हासिल कीं. जबकि कांग्रेस को महज़ 31 सीटों पर ही जीत मिली. नतीजों के बाद मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा देने की पेशकश की है.
इन नतीजों से साफ़ है कि कांग्रेस और एनसीपी भाजपा व शिवसेना का गठबंधन टूटने का फायदा नहीं उठा सकीं. पिछले दो दशकों में कांग्रेस का यह सबसे दयनीय प्रदर्शन है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने इसका ठीकरा पार्टी में व्याप्त गुटबाजी पर फोड़ते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है.
बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र में 9 अन्य नगर निगमों के चुनाव हुए जिनमें से आठ पर भाजपा ने विजय पताका लहराई. ठाणे में शिवसेना आगे है. मुंबई के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड, शोलापुर, अकोला, अमरावती और नागपुर के नगर निगमों के लिए भी वोट डाले गए थे. 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों की 5777 सीटों के लिए भी मतगणना चल रही है.
उल्हास नगर : भाजपा 33, शिवसेना 21, एनसीपी 4, कांग्रेस 1, अन्य 8
ठाणे : भाजपा 17, शिवसेना 51, एनसीपी 26, कांग्रेस 2, अन्य 3
बीएमसी : भाजपा 82, शिवसेना 84, कांग्रेस 31, एनसीपी 9, अन्य 21
पुणे की 162 सीटों में 158 के नतीजे : भाजपा 77, शिवसेना 10, एनसीपी 44, कांग्रेस 16, अन्य 11
पिंपरी चिंचवाड : भाजपा 38, शिवसेना 6, एनसीपी 19, कांग्रेस 0, अन्य 2
सोलापुर की 102 में से 87 सीटों के नतीजे : भाजपा 47, शिवसेना 18, कांग्रेस 11, एनसीपी 3
नागपुर की 151 में से 107 सीटों के नतीजे : भाजपा 70, शिवसेना 1, कांग्रेस 30, एनसीपी 1, एनएनएस 0, अन्य 5
नासिक की 122 में से 71 सीटों के नतीजे : भाजपा 33, शिवसेना 20, कांग्रेस 6, एनसीपी 7, एनएनएस 3, अन्य 2
अकोला की 80 में से 57 सीटों के नतीजे : भाजपा 31, शिवसेना 3, कांग्रेस 12, एनसीपी 4, एमएनएस 0, अन्य 7
अमरावती की 87 में से 40 सीटों के नतीजे : भाजपा 24, शिवसेना 2, कांग्रेस 8, एनसीपी 0, एनएनएस 0, अन्य 6
जिला परिषद की 1514 सीटों में से 1131 सीटों के नतीजे : भाजपा 370, शिवसेना 240, कांग्रेस 277, एनसीपी 317, एनएनएस 0, अन्य 127
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा सबका विकास में विश्वास जताया.
महापौर पद के लिए भाजपा तथा शिवसेना के बीच संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा, दोनों पार्टियों की कोर कमेटी मिलेंगी और फैसला लेगी. हम लोगों के जनादेश का आदर करते हैं.
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी में मुंबई में 82 सीटें जीती हैं और उसके पास चार निर्दलीय पार्षदों का समर्थन है. इसलिए वह महापौर की कुर्सी के लिए दावा करने की स्थिति में है.
उन्होंने कहा, यह भाजपा की ऐतिहासिक जीत है. हमारे पास शिवसेना से केवल 2 सीटें कम हैं. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विकास के एजेंडे को जाता है.