लंदन. चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के खिलाफ बलोचिस्तान और सिंध प्रांत के नागरिकों ने लंदन में चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की.
इस मुद्दे पर वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस भी बलूच लोगों के समर्थन में उतर आई. चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के खिलाफ लंदन में बसे बलूच और सिंध के लोगों ने चीन के दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.
चीनी दूतावास के बाहर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इकनॉमिक कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान उनके संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार और सेना की ओर से वहां चलाए जा रहे दमन और अन्याय भरी गतिविधियों पर भी कड़ा विरोध जताया.
गौर हो कि यह पहला मौका नहीं है कि जब बलूच लोगों और नेताओं ने पाकिस्तान और सीपीईसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इससे पहले, बलूचिस्तान की स्थानीय महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वहां की महिलाओं के साथ हो रहे शोषण को खत्म करने और उन्हें छोड़ने मांग की थी.