…ताकि बूथ पर जाकर बिना वोट डाले न लौटना पड़े आपको

उत्तरप्रदेश में अब तक हुए चुनाव के 2 चरणों में कई जगह यह शिकायत मिली है कि वोटर आईडी होने के बाद भी वह लोग लिस्ट में अपना नाम न होने से या फिर पोलिंग बूथ की जानकारी के अभाव में वोट देने से वंचित रह गए है.

यहां इन तमाम खामियों के लिए चुनाव आयोग को दोषी नही माना जा सकता है क्योंकि यह हर मतदाता का भी यह कर्तव्य है कि चुनाव की घोषणा होने पर यह आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम होने को सुनिश्चित कर ले और यदि नहीं है तो अपने नाम को उसमें जुड़वा ले.

हकीकत यही है कि चुनाव आयोग द्वारा इस सन्दर्भ में बराबर सूचना दी जाती रही है लेकिन जनता उस तरफ ध्यान नहीं देती है और जब मतदान स्थल पर उनको अपना नाम नहीं मिलता है तो व्यवस्था को दोष देते हैं.

मेरा खुद का नाम इस बार वोटर लिस्ट से गायब था, लेकिन आज से एक महीने पहले चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा कर नया कलर्ड आईडी बनवा कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया है.

चुनाव आयोग ने फोन द्वारा यह सुविधा बहुत पहले से ही दे रखी है कि आप अपने नाम के मतदाता सूची में होने की पुष्टि कर लें और आपका वोट किस बूथ पर पड़ेगा इसकी भी अग्रिम जानकारी कर लें.

आप अपने पोलिंग बूथ की जानकारी अपने मोबाइल से एक SMS से भी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखना है –

ECI XXXXXXXXXX

यहाँ ECI के बाद दिए गए XXXXXXXXXX की जगह अपने वोटर आईडी कार्ड का दस अंकों वाला कार्ड नंबर टाइप करना है और इसे 166 पर भेजना हैं.

उदाहरण के लिए – ECI CTJ1234765

इस संदेश को फ़ोन नंबर – 166 पर भेजने के बाद आपका नाम, पिता का नाम, मकान नंबर व आपका बूथ नंबर का SMS आपके मोबाइल पर आ जायेगा.

Comments

comments

LEAVE A REPLY