केरल में फिर एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, सीपीएम पर आरोप

त्रिशूर. केरल में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं पर वामपंथियों का कहर जारी है. राज्य के त्रिशूर जिले में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो गई है जिसका आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) पर लगा है. भाजपा ने हत्या के विरोध में बंद का आह्वान किया है.

पुलिस के कथनानुसार त्रिशूर जिले के मुक्काट्टुकारा में एक स्थानीय मंदिर में चल रहे समारोह के दौरान कुछ लोगों ने हमला बोलकर भाजपा के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया.

भाजपा ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे माकपा कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इस हमले में कम से कम सात लोग संलिप्त थे और इनमें से कई लोग कथित तौर पर मार्क्‍सवादी पार्टी से थे.

पुलिस ने कहा कि कल देर रात कुक्कुलंगरा मंदिर में ‘पूरम’ उत्सव के दौरान कहासुनी हो जाने के बाद कार्यकर्ता निर्मल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

उन्होंने कहा कि हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति मिथुन भी इस दौरान घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिथुन भी भाजपा कार्यकर्ता है. इस हमले के विरोध में भाजपा आज जिले में सुबह से शाम तक के लिए हड़ताल कर रही है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY