कौन सा ‘काम’ बोलता है जादो जी?

ऊपी के मुख-मंत्री जादो जी का ‘काम’ बोलता है….

जब मुख-मंत्री इतना ‘काम’ करता है तो ज़ाहिर सी बात है कि उनके मंत्री-विधायक भी बड़े ‘काम’-काजी होंगे.

बहरहाल कल ऊपी के सुल्तानपुर जिले में मसाजवादी पाल्टी का ‘काम’ बोला और पूर्व में एक गैंगरेप की शिकार हुई लड़की की गला दबा के हत्या कर दी गयी.

लड़की ने पूर्व में अपने क्षेत्र के विधायक जी और उनके 4 गुर्गों पे गैंगरेप का आरोप लगाया था.

पर ऊपी पुलिस ने विधायक जी को क्लीन चिट दे दी जिसे कोर्ट ने नहीं माना और विधायक जी पे मुकदमा कायम हो गया.

पीड़िता के परिवार को जब जान से मारने की धमकी मिलने लगी तो कोर्ट के आदेश पे जादो जी की सरकार ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई, जिसे 3 महीने बाद हटा लिया गया.

कल रात पीड़िता लड़की शौच के लिए बाहर गयी तो लौटी नहीं. कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ.

जादो जी…. का काम किये हो ऊपी में…. लड़की अभी तक शौच के लिए बाहर जा रही है. शौचालय क्यों नहीं बना अभी तक?

मोदी जी पैसा देते हैं, आप फिर भी शौचालय नहीं बनवा पाये?

का काम करते रहे 5 साल जादो जी?

पहले लड़की का गैंगरेप…. फिर ह्त्या…. शौचालय नहीं….

ऊपी की जनता लखनऊ मेट्रो में शौच करने जाए या एक्सप्रेस वे पे?

मोदी जी ने बीपीएल परिवारों का नाम माँगा था…. उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए…

आपके पास बीपीएल की लिस्ट ही नहीं है…

कैसे लोगे मोदी जी से उज्जवला में घरेलू गैस सिलिंडर?

कौन सा काम बोलता है जादो जी???

Comments

comments

LEAVE A REPLY