प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के विकलांग जनों को जब एक नए नाम दिव्यांग से सम्बोधित किया तब हमने और मित्र प्रांजल सिंह जी ने “दिव्यांग अ थॉट” (Divyang A Thought) नाम से एक फ़िल्म मेकिंग बैनर तैयार किया जिसके तहत कुल 4 फ़िल्में बनाईं.
उसी बैनर के तले यह आरोहण फ़िल्म्स की पहली फ़िल्म “पुतली” आपके सामने लेकर आए हैं.
नेत्रदान को प्रेरित करती हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “पुतली” .
आप सब देखें…. हम कलाकारों का उत्साहवर्धन करें व फ़िल्म को जी भर कर शेयर करें…!!
आप सबका प्यार और आशीर्वाद ही हमारी ताक़त है…!!
निर्देशक उज्ज्वल पांडेय
निर्माता प्रांजल सिंह