पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली मेरठ से लाइव

मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैलियों के बाद उत्तर में यह उनकी पहली चुनावी रैली होगी.

मेरठ में रैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल माधवकुंज, शताब्दी नगर को अपनी निगरानी में ले लिया है.

मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों की रैली को वह संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री रैली में मेरठ जिले की सात, मुजफ्फरनगर जिले की छह, बागपत जिले की तीन, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर और हापुड़ जिले की हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे. मंच पर इन सभी क्षेत्रों के सांसद, भाजपा प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे शताब्दीनगर पहुंचेंगे. लगभग दो बजे से उनका संबोधन होगा. 3.30 बजे उनकी वापसी का समय है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY