हम यूपी वालों के माथे पर ‘मैं चोर हूँ’ मत लिखवाइए

मुजफ्फरनगर में सीएम अखिलेश यादव : हम प्रदेश में 24 घंटे बिजली तो दे ही रहे है लेकिन अब कटिया डालकर बिजली चुराने वालों को भी नहीं रोक रहे है.

हालांकि अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि कटिया डाल कर बिजली चुराने वालों को नहीं रोका जा सकता है और हम रोकते भी नहीं है.

रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान : हमारी हुकूमत में खूब बिजली चोरी करो, टैक्स चोरी करो, और मजे लो..

उन्होंने यह भी कहा, देखो किसी के यहां न तो सेल टैक्स का छापा पड़ता है और न ही किसी और का छापा पड़ता है!

अब बोल बेटा! कितना विकास लोगे?

बाबा! 24 घँटा बिजली की तलाश तो छोड़… इंतजाम 24 घँटा में 48 घँटा बिजली का बनाया जाय रहा है.

तर्ज़ रखा गया है : उन्होंने देश लूटा – अब हम हाथ के साथ हैं – हमने प्रदेश लूटा है…. गलती की अगर कहीं वोटर ने…. तो मिल के लूटेंगे.

ढाई साल की केंद्र सरकार के घोटाला फ्री, घूसखोरी, कमीशनबाजी फ्री सरकार में…. चोट्टई के शून्य विकास के सामने, एक सूबे के मुख्यमंत्री का बिजली चोरी और मंत्री का टैक्स चोरी को यूँ समर्थन और प्रोत्साहन के साथ ऐलान कि हम चोरी कर रहे हैं : पूरे उत्तर प्रदेश के माथे पर “मैं चोर हूँ” सा लिखा दिख रहा है.

अखिलेश जी, आपकी सरकार, आपके मंत्रियों, घर-खानदानों में ये हुनर भले ही…. सार्वजनिक मंचों, आयोजनों, महोत्सवों में दिखाने की धनी रवायत रही हो, लेकिन भगवान के लिए…. ऐसी बातें सार्वजनिक मंचों से बोल कर… हम यूपी वालों के माथे पर “मैं चोर हूँ” मत लिखवाइए.

बता बाबा! तेरे माथे पर किसने लिखा तू बिजली, सेल्स टैक्स चोर है?

बताओ यूपी वालों? क्या हम, वो, आप, ये…. सब चोर हैं?

Comments

comments

LEAVE A REPLY