‘गीता’ रोबोट : आपका घरेलू नौकर या कुली

अब आपकी श्रीमती जी अगर बाजार कुछ खरीदने जा रही हैं तो अब उनके साथ किसी नौकर को ले जाने की जरूरत नहीं है.

वेस्पा स्कूटर बनाने वाली कम्पनी पियागिओ ने गीता नामक रोबोट बना लिया है, यह रोबोट आपकी श्रीमती जिधर भी जाएगी उनके पीछे पीछे लुढ़कता हुआ चलता जाएगा.

जहां जहां आपकी पत्नी रुकेगीं वहीँ रूक जाएगा. श्रीमती जी जो भी सामान साग सब्जी, कपड़े लत्ते, किराना और पैक बन्द कुछ भी खरीदेंगी रोबोट में रख देंगी.

रोबोट चालीस पौण्ड तक का सामान आसानी से लेकर उनके पीछे पीछे चल पडेगा.

अगर आप साईकिल पर बाजार गये हैं तो यह रोबोट अधिकतम बाईस मील प्रति घँटे की रफ्तार से आपको लपकता हुए दौड़ता हुआ चल पड़ेगा.

Comments

comments

LEAVE A REPLY