क्या हीराखंड एक्सप्रेस भी बनी निशाना! आंध्र में 32 की मौत, 100 घायल

भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 32 लोगों के मरने की खबर है. वहीं, 100 लोग जख्मी हो गए.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कानपुर के पास ऎसी ही दो ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं थी जिनमें अब आतंकवादी हाथ होना सामने आया है. इन दुर्घटनाओं में भी बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय के अफसरों ने पटरियों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है. अगर यह आशंका सच है तो मान लेना होगा कि आतंकवादियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए एक नया हथियार खोज लिया है.

इसकी प्रेरणा विदेशों में हुई उन इस्लामिक आतंकवादी घटनाओं से मिली हो सकती है जिनमें ट्रक या किसी अन्य वाहन को ही हथियार बनाकर लोगों को मार डाला गया. हवाई जहाज को बम की तरह इस्तेमाल करके वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ाने की घटना तो आतंकियों के लिए सबसे बड़ी मिसाल है ही.

यह रेल हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ. राहत व बचाव कार्य जारी है. यह ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे बोर्ड के चैयरमैन मौके पर पहुंच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक़ 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल, दो स्लीपर, एक एसी 3 टीयर और एक एसी 2 टियर कोच पटरी से उतर गए.

यात्रियों को ब्रह्मपुर, पलासा और विजयनगरम तक नि:शुल्‍क पहुंचाने के लिए 5 बसों की व्यवस्था की गई है. कुनेरू स्टेशन रायगढ़ा से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में है. यह इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है.

रायगढ़ा और विजयनगरम प्रशासन बचाव के काम में लगा हुआ है. डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई. करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. घायलों को पार्वतीपुरम और रायगढ़ा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

मौके पर 4 राहत वैन भेजी गई हैं. बताया जाता है कि खुद रेल मंत्री हालात पर नजर रख रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के साथ हैं. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घायलों को तुरंत मदद मुहैया कराई जा रही है.

घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.

रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर

1. बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर: 06856.223400, 06856.223500

2. मोबाइल: 09439741181, 09439741071

3. एयरटेल: 07681878777

विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर

1. रेलवे नंबर: 83331, 83333, 83334,

2. बीएसएनएल लैंडलाइन 08922 221202

3. खुर्दा कंट्रोल: 0674 2490670

4. भुवनेश्वर स्टेशन: 06742543360

5. बेहरामपुर स्टेशन:06802229632

Comments

comments

LEAVE A REPLY