प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले राजनेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद से बराक ओबामा की विदाई के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं.

फेसबुक हो या फिर ट्विटर, यू ट्यूब या गूगल प्लस… श्री मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या अब सबसे ज्यादा हो गई है. ये महज आंकड़ों का खेल नहीं ही बल्कि ये आज की तारीख में उनकी लोकप्रियता का पैमाना है. कुछ वर्ष पूर्व तक शायद ही किसी ने यह कल्पना की होगी कि भारत के संवैधानिक पद पर बैठे किसी राजनेता के नाम यह उपलब्धि हो सकती है. लेकिन बाकी क्षेत्रों की तरह एक भारतीय ने यह सफलता भी हासिल कर ली.

यह उपलब्धि इस बात को भी इंगित करती है कि पीएम खुद तकनीक और संचार के आधुनिक तंत्रों के इस्तेमाल के लिए कितने तत्पर रहते हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीएम मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या अच्छी खासी है…

ट्वीटर-पीएम को फॉलो करने वालों की संख्या- 26.5 मिलियन

फेसबुक- 39.2 मिलियन

गूगल प्लस- 3.2 मिलियन

लिंक्डइन- 1.99 मिलियन

इंस्टाग्राम- 5.8 मिलियन

यू-ट्यूब- 5.91 मिलियन

अब पीएम खुद सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जनता से लगातार जुडते जा रहे हैं. यहां तक कि गवर्नेंस भी डिजिटल होने से सरकारी कामकाज में भी तेजी आई है. जब पीएम सीधा जनता से संवाद कर रहे हों, वो भी 140 शब्दों के ट्वीट से, कैंपेन के नए-नए तरीके इजाद कर के. जिसकी देश भर में क्या… दुनिया भर में तारीफ तो होनी ही थी.

पीएम मोदी के मोबाईल एप्प के 10 लाख डाउनलोड हो चुके हैं. किसी राष्ट्राध्यक्ष के नाम से बने एप्प में भी नरेंद्र मोदी एप्प सबसे लोकप्रिय है.

अगर भारत मर पिछली सरकारों की बात हो तो ये किसी से छुपा हुआ नहीं है कि पीएम और पीएमओ के आम आदमी से संवाद सिर्फ ई मेल या फिर पत्रों के माध्यम से होते थे. इन चिठ्ठियों को ट्रैक कर पाना खासा मुश्किल काम था. अब पीएमओ में एक वेबसाईट बनी ही है लोगों की शिकायतें सुनने और उन्हें दूर करने में. यहां तक की दूसरे विभागों की शिकायतों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. ये सब तो तकनीकी के इस्तेमाल का ही नतीजा है.

पीएम मोदी खुद हर महीने प्रगति सत्र के माध्यम से देश भर के कलक्टरों और मुख्य सचिवों से लोगों की मुश्किलों और सिस्टम मे आ रही रुकावटों पर माथापच्ची करते हैं.

अब MyGov.in वेब पोर्टल पर आम नागरिक पीएम को खुद सलाह दे सकता है. ढ़ाई साल में पोर्टल के 4 मीलियन सदस्य हैं. यह पोर्टल पूरी दुनिया में लोगों की भागीदारी का एक अनूठा मॉडल बन कर उभरा है.

आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने एक मृतप्राय हो चुके जनससंचार माध्यम में नई जान फूँक दी.

सोशल साइट्स का उपयोग कर जनता के साथ सीधा संवाद… ये क्रांति ऐसी है जिसने राजनीति की दिशा और दशा बदल दी है. और, कोई शक नहीं इस क्रांति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY