इस एक्सप्रेस वे पर तो सायकिल ही चलेगी या फिर लोकदल का हल चलाता किसान

उत्तर प्रदेश का प्रचंड विकास : उद्घाटन के महीने भर के भीतर ही खस्ताहाल हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे!

मैं कुछ गलत, फर्जी और अफवाही बात लिख गया क्या?

कोई बात नहीं, सुधार कर देता हूँ.

यह समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव जी के सबसे बड़े विकास का काम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे है जिसका पिछले महीने भव्य उद्घाटन उर्फ़ लोकार्पण हुआ (शिलान्यास नहीं) : फाइटर जेट की टेस्ट लैंडिंग हुई.

कुंदन कहिता है : जे एक्सप्रेस वे पर तो सायकिल ही चाल्लेगी, या चौधरी चरण सिंह वाले लोकदल का हल चलाता किसान ही खेत जोतेगा-बोयेगा.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से चलते हुए अधूरे एक्सप्रेस वे पर मिले पहले डायवर्जन (इटावा-फर्रुखाबाद) पर कुल 15 गाड़ियों (5 गंभीर तौर पर एक्सीडेंट की शिकार, 10 आंशिक तौर पर)….. का हाल देखिये.

ईश्वर के साथ रंजय भाई का धन्यवाद, जिन्होंने 16वीं गाड़ी को समय से ब्रेक लगा कर समाजवादी विकास के प्रकोप से बचाया.

यह है उत्तर प्रदेश के समाजवादियों का आधा-अधूरा सच्चा विकास.

Comments

comments

LEAVE A REPLY