कासनी : हल्द्वानी में मिल रही है किडनी और शुगर की रामबाण दवा

kasni haldwani remedy for kidney stone sugar making india

 

वन अनुंसधान केन्द्र हल्द्वानी के कर्मठ वन अधिकारी मदन बिष्ट जी के कार्यालय में आज कल निरंतर बेकाबू भीड़ है. यह भीड़ एक पौधे के लिए है जिसका नाम है ’कासनी’. इसका वानस्पतिक नाम है Cichorium intybus ’यह किडनी की अक्सीर दवा है.

हजारों किडनी पीड़ित इस पौध की पत्ती चबाने से रोग मुक्त हो गये हैं. एक मरीज का Creatinine लेवल 10.8 था वह अब 4.8 हो गया है. उसी तरह से शुगर लेवल 500 था आज वह इस संजीवनी से ठीक हो गया. कितने ही मरीजों के लिए यह मुक्ति दाता है.

कहा जा रहा है कि एम्स के डाक्टरों ने भी इसकी ताकत को मुहर लगायी है. मदन बिष्ट जन हित में हजारों पौंधे जनता को बाँट चुके हैं. ऐसे अधिकारी पर हमें नाज़ है.
सलाम ऐसे असली आदमी होने के हकदार को. कृपया सम्पर्क करें. 9412958527

यह लेख पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और बहुत से लोगों ने इसका लाभ उठाया था. निवेदन है कि आप सब इसे अपने घर में गमले या क्यारी में लगाएं.

ये पौधे आपको हल्द्वानी में ‘वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी’ से उपलब्ध हो सकते है. अन्य जानकारी के लिए उपर्युक्त नंबर पर संपर्क करें.

– Prabhat Upreti (फेसबुक पोस्ट)

इस बारे में निम्नलिखित वेबसाइट पर वैज्ञानिक पुष्टि की गयी है…

http://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S0378874106006143%20)

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY