कलकत्ता हाई कोर्ट से ममता को झटका, होगी संघ प्रमुख की रैली

Image created using photoshop

कोलकाता. ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने ज़बरदस्त झटका देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन राव भागवत की 14 जनवरी को प्रस्तावित रैली को हरी झंडी दिखा दी है.

[ममता का राज : बरक़ती उगल सकता है ज़हर, पर संघ प्रमुख की सभा को अनुमति नहीं!]

कोलकाता पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में 14 जनवरी से शहर में प्रस्तावित दो दिवसीय हिन्दू सम्मलेन के लिए अनुमति नहीं दी थी. संघ ने इसके विरोध में अदालत में अर्जी दी थी.

संघ ने सम्मेलन के लिए कोलकाता में दो जगह सुझाई थी, लेकिन पुलिस ने गुरुवार को दोनों जगहों पर ही अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

इसके लिए पुलिस ने गंगासागर मेले की तैयारियों का बहाना बनाते हुए संघ को अपने कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा था.

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 14 जनवरी के कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करना है.

इससे पहले बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस को आरएसएस के कार्यक्रम पर फैसला लेने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था.

गुरुवार को पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया तो संघ की बंगाल इकाई ने दोबारा कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत संगठन की पश्चिम बंगाल इकाई के 14 जनवरी से आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान एक रैली को संबोधित करेंगे.

Comments

comments

LEAVE A REPLY