जम्मू. जम्मू कश्मीर में एलओसी से महज़ दो किलोमीटर दूर अखनूर सेक्टर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया.. इसमें 3 कर्मचारियों की मौत की खबर है.
अब कैंप के अंदर से फायरिंग की आवाज नहीं आ रही है. अभी तक आतंकियों का भी पता नहीं लग पाया है.
एलओसी के पास अखनूर सेक्टर के बटाल गांव में सोमवार सुबह फायरिंग की आवाज सुनाई दी. आतंकियों ने इंजीनियरिंग फोर्स कैंप को निशाना बनाया.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बटाल गांव के पास एलओसी पर बड़ी तादाद में आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. गांववालों ने 2-3 आतंकी देखे जाने का दावा किया है. आतंकियों की पीठ पर बैग भी थे.
जिस कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है वो एलओसी से दो किलोमीटर दूर है. इस आतंकी हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट किया गया.
इलाके को खाली करा दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. पूरे कैंप को घेर लिया गया है. जानकारी के अनुसार हमला रविवार देर रात को दो बजे के करीब हुआ.
आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए जिस समय सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जाती है उस समय हमला किया. हमले वाली जगह लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब है. साथ ही मौके पर इंजीनियर और मजदूर मौजूद थे.