वैसे प्रधानमंत्री के परिवार में और भी तो मोदी होंगे! राजनीतिक चर्चाओं कभी सुना है उनके बारे में? आज जानते हैं कि कौन हैं और क्या करते हैं पीएम के परिवार के अन्य मोदी.
यदि नहीं तो ये वीडियो देखिये और जानिये आपके देश के प्रधानमंत्री के परिवार के अन्य सदस्य कितनी सादगी से रहते हैं, ना उन्होंने कभी नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री होने का लाभ उठाया ना ही नरेन्द्र मोदी ने खुद ने कोई लाभ पहुँचाया.
आम आदमी किसे कहते हैं ये जानना हो तो मोदीजी के परिवार को देखिये… देश के आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करने वाले साधारण परिवार के लोग…. जिनके चेहरे पर कोई अहंकार नहीं, मन में कोई लालच या राजनीति से लाभ उठाने के झूठे सपने नहीं….
ऐसे ही संस्कारित परिवार में जन्म लेती है एक उन्नत आत्मा और राष्ट्र को मिलता है मोदी जी जैसा महान व्यक्तित्व, जो बिंदास होकर कह देता है कि
“अरे हम तो फ़कीर आदमी है, झोला लेकर चल पड़ेंगे जी…..”
https://www.youtube.com/watch?v=cUixB4vIiIg&feature=youtu.be