असली मसाले सच सच MDH : करोल बाग़ वाली कोठी में आज भी खड़ा है वो तांगा

MDH-masala-owner-success-story

टीवी पर अक्सर रोज रोज देखकर आज मन मे “महाशय धर्मपाल गुलाटी” के बारे मे जानने की इच्छा हुई. काफी पढ़ा इनके बारे मे, उनका संक्षिप्त परिचय यहाँ लिख रहा हूँ.
महाशियाँ दी हट्टी ( Mahashian Di Hatti – MDH) किसी परिचय का मोहताज नहीं. बँटवारे के वक़्त दर-बदर हुये इस परिवार मे उस वक़्त एक 23 साल का लड़का भी सियालकोट से भारत आया.

परिवार का पेट भरने के लिए तांगा चलाया, मगर गुजारा नहीं हुआ. हार कर तांगा छोड़ा और अपना पारिवारिक धंधा मसाले बेचना शुरू किया, और आज वही लड़का 94 साल का “जवान” हो चुका है.

हम लोग अक्सर टीवी पर धर्मपाल गुलाटी (महाशय धर्मपाल गुलाटी) को देखकर मज़ाक मे कुछ बोल देते हैं लेकिन इनके संघर्षों ने इन्हे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है. जिसके पीछे ना उच्च शिक्षा है ना बाप-दादा की दौलत.

अगर इस सफलता के पीछे कुछ था, तो वो था, इनका संघर्ष, सादगी, ईमानदारी और मसालों की गुणवत्ता. सामाजिक कार्यों मे भी अच्छा खासा यीगदान है इनका , करीब 20 से ज्यादा स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल हैं.

– Ak Rajput

गोमय उत्पाद
हर्बल शैम्पू – 120ml – 60 rs
हर्बल शैम्पू विथ कंडीशनर – 120ml – 80 rs
Ingredients : Shampoo Base में आंवला, रीठा, शिकाकाई, गुडहल, मेहंदी, नीम, बेल पत्र, गौमूत्र एवं अन्य वस्तुएं
लाभ : बालों का झडना, समय से पहले सफ़ेद होना एवं रूसी कम करता है , कोई preservative नहीं है
उपयोग : सामान्य शैम्पू की तरह

मुल्तानी मिट्टी साबुन – 30 rs
Ingredients : मुल्तानी मिट्टी, रीठा, शिकाकाई, चन्दन, हल्दी, देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, दूध, एलोवेरा, कपूर, नारियल तेल
लाभ : त्वचा के दाग धब्बे, झाइयां दूर करता है, और नई ऊर्जा व् कांति प्रदान करता है, इसमें झाग नहीं होता
उपयोग : साबुन गीला करके उबटन की तरह
मुल्तानी मिट्टी साबुन झाग वाला – 35 rs
Ingredients : सोप बेस में मुल्तानी मिट्टी, रीठा, शिकाकाई, चन्दन, हल्दी, देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, दूध, एलोवेरा, कपूर, नारियल तेल
उपयोग : सामान्य साबुन की तरह

बालों के लिए तेल – 120 ml – 150 rs
Ingredients : अरंडी व नारियल तेल में कलौंजी, मेथीदाना, आंवला, नीम, बेलपत्र, गुडहल
लाभ : बालों का झडना, समय से पहले सफ़ेद होना एवं रूसी कम करता है , कोई preservative नहीं है
उपयोग : सामान्य तेल की तरह

मंजन – 80 gm – 70 rs
Ingredients : देसी गाय के गोबर के कंडे और नीम की राख में लौंग अजवाइन कपूर सौंफ आदि का पाउडर
टूथ पाउडर – 50gm – 70 rs
आम की गुठलियाँ अमरुद, आंवला, सौंफ, लौंग, अजवाइन, हल्दी आदि
दोनों ही मंजन दांतों के रोग दूर कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है
उपयोग : मध्यमा ऊंगली से दांतों पर मंजन की मालिश करें

Water Purifying Enzyme – 100ml – 50 rs
विभिन्न फलों, फूलों एवं औषधीय वनस्पति से बना द्रव
1 ml 1 लीटर पानी के लिए पर्याप्त है, यह पानी शुद्ध करता है , इसे डालकर दो घंटे बाद प्रयोग करें, पौधों में छिडकाव के लिए एक मग में 10 ml , बालों की कंडिशनिंग या स्नान के लिए आधी बाल्टी में 20 ml

मेहंदी पैक – 150gms – 100 rs
मेहंदी में आंवला, गुड़हल नीम बेलपत्र
बालों में रंग के अलावा कंडिशनिंग के लिए

Hair Pack 100gms – 100 rs
काली मिट्टी के बेस में रीठा, शिकाकाई, आंवला, नीम, बेलपत्र, गुडहल
बालों की मजबूती के लिए
*
हाथ से बनी खाद्य सामग्री
त्रिफला – 100 gm – 150 rs
कब्ज़ दूर करता है वज़न कम करता है
एक चम्मच त्रिफला एक कांच के ग्लास में पानी में भिगोकर सुबह उस पानी से कुल्ला करते हुए पीने से पेट के साथ दांतों की भी सफाई होती है

हर्बल टी – 100 gm – 200 rs
शरीर को विषमुक्त करने और इम्युनिटी बढ़ाने , इससे कई लोगों का वजन कम हुआ है, bp नार्मल हुआ है, एसिडिटी ठीक हुई है, ह्रदय सम्बंधित रोग दूर हुए हैं, थाइरोइड ठीक हुआ है

अलसी का मुखवास – 150 gm – 100 rs
अलसी, सौंफ, तिल, सुवा, धना दाल, खसखस, नारियल से बना मुखवास जो भोजन पचाता है, हार्मोनल बैलेंस बनाता है, कई लोगों को थाइरोइड में लाभ हुआ है

अलसी चाट मसाला- 150 gm – 100 rs
सामान्य चाट मसाले की तरह उपयोग किया जा सकता है, इसमें अलसी में सौंफ और सहजन की पत्तियाँ भी डाली गयी हैं जो कैल्शियम प्रदान करती है

कब्ज़ के लिए मिरचन – 150gms – 100 rs
सूखे बेर के पाउडर में सौंफ, सहजन की पत्तियाँ, गुड और कालानमक डला होने से कब्ज़ दूर करता है भूख बढ़ाता है, हिमोग्लोबिन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत

मधुनाशी – 100 gm – 100 rs
मेथी, अजवाइन, काली जीरी का पाउडर जिससे शुगर लेवल कम होता है
दुबले लोगों के लिए आधा चम्मच भोजन के बाद
मोटे लोगों के लिए आधा चम्मच भोजन के पहले

चाय मसाला – 100gm – 200 rs
दूधवाली चाय में डालने के लिए सौंठ इलायची कालीमिर्च वगैरह से बना स्वादिष्ट मसाला , इसे सिर्फ दूध में डालकर उबालकर भी पीया जा सकता है

गरम मसाला – 100gm – 200rs
सहजन पत्तियां कैल्शियम के लिए – 1 pack – 100 rs

गोमय चटाई
गोबर का Foot Mat जो पैरों के नीचे रखकर बैठने से कई रोगों को कम करता है – 200 rs (size 13 by 17)
गोबर का आसन – 350 (20 by 25)
गोमय Yoga Mat with cover 1500 (2 by 6 feet)
गोमय चटाई पर बैठकर ध्यान करने से ऊर्जा का स्तर बढ़ता है, उस पर पंजे रखकर बैठने से bp नार्मल होता है, शुगर कम होने के भी प्रमाण मिले हैं , पैर दर्द दूर होता है, पीठ के नीचे रखकर सोने से पीठदर्द ठीक होता है
गोमय फुट सोल – 100rs जूतों में रखने के लिए

Antiradiation Moble bag – 150 rs
Antiradiation मोबाइल बैग में देसी गाय के गोबर की शीट होती है, जिससे मोबाइल के radiations खत्म होते हैं

(यह सारे उत्पाद व्यक्तिगत अनुभव व प्रयोग पर आधारित है जिन्हें पुरानी परम्पराओं और वस्तुओं को फिर से मुख्य धारा में लाने के लिए बनाए गए हैं, किसी आयुर्वैदिक उपचार का दावा हम नहीं करते)
माँ जीवन शैफाली
9109283508

Comments

comments

LEAVE A REPLY