मुंबई. फिल्मी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना आम बात है लेकिन ये पहली बार है कि किसी फैन ने इनकम टैक्स अकाउंट को ही हैक कर लिया हो.
जी हाँ, ऐसा हुआ है मशहूर अभिनेत्री अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ जो हाल ही में मां बनीं हैं और अपने नवजात बेटे का नाम तैमूर रखने के कारण सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त आलोचना झेल चुकी हैं.
करीना खान के आयकर ई-फाइलिंग एकाउंट हैक करने के आरोप में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को साइबर पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि वह करीना खान का निजी मोबाइल नंबर जानना चाहता था, ऐसे में उसने उनका आईटी एकाउंट हैक किया.
पुलिस ने फिलहाल आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इस शख्स ने करीना खान का इनकम टैक्स रिटर्न भी दाखिल कर दिया. ये घटना सितंबर की है. आरोपी शख्स इनकम टैक्स रिटर्न भरने का काम भी करता है.
आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाली बात कही. आरोपी के मुताबिक उसने अकाउंट करीना का पर्सनल नंबर निकालने के लिए हैक किया था. वो खुद इस अभिनेत्री का बहुत बड़ा फैन है.
करीना खान के हैकिंग का शिकार होने पर उनके सीए ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरु की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया.