Annual Prediction 2017 : मकर

नौकरी, रोजगार, व्यापार- इस वर्ष आपके कर्मक्षेत्र में अच्छी उन्नति होगी. कामकाज में आनेवाली रूकावटें दूर होंगी. फरवरी के पश्चात नौकरी में लाभ होगा. जुलाई से अक्टूबर तक व्यापार में सामान्य रुकावटों का योग. नवंबर, दिसम्बर का माह शासकीय नौकरी, स्वयं के व्यापार के लिये अति उत्तम रहेगा.

धन, आय, पैसा- आपका धन योग इस वर्ष अति उत्तम है. फरवरी से जून तक संचित धन वृद्धि का योग है. 15 जुलाई तक आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, इसके पश्चात आमदनी के स्त्रोत अक्तूबर महीने तक अच्छे परिणाम देंगे. पुखराज धारण कर आप आर्थिक स्थिति को और बेहतर बना सकते है.

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मार्च से मई तक अग्नि, विद्युत, वाहन चालन आदि में विशेष सावधानी बरतें. अक्टूबर से दिसम्बर का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा नरम गरम रह सकता है. रक्त विकार, दंत विकार, हृदय रोग आदि से कष्ट की सम्भावना है.

विपरीत लिंग सम्बन्ध तथा विवाह आदि के दृष्टिकोण से यह वर्ष अत्यन्त अनुकूल रहेगा. जून से अक्टूबर तक विवाह सम्बन्धों में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. शेष समय विवाह के दृष्टिकोण से समय अनुकूल रहेगा. पुखराज पहने तथा मंगल मूर्ति गणेश का पूजन अवश्य करें.

उपाय
इस वर्ष आपको शनि ग्रह की शांति करवाना चाहिये. हनुमानजी की सेवा आपको उत्तम परिणाम देगी. गुरुवार का व्रत तथा पुखराज रत्न धारण करने से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे.

अन्य राशियाँ

Annual Prediction 2017 : तुला राशि

Annual Prediction 2017 : कन्या राशि

Annual Prediction 2017 : सिंह राशि

Annual Prediction 2017 : कर्क राशि

Annual Prediction 2017 : मिथुन राशि

Annual Prediction 2017 : वृष राशि

Annual Prediction 2017 : मेष राशि

Comments

comments

LEAVE A REPLY