Annual Prediction 2017 : कन्या राशि

2017 कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा. वर्ष का प्रारम्भ चहल-पहल और रफ़्तार से भरी होगी. साथ में रिश्तों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं से भी निपटना होगा. अंत में सारी अड़चन से जूझने के बाद एक स्थिरता आपका आएगी जहाँ सिर्फ़ सकारात्मक परिवर्तन होंगें. अंततः आपको चिंतन मनन करने का समय मिलेगा.

वर्ष के प्रारम्भ में करियर को लेकर समस्या हो सकती है. धन से जुड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है. आपके लिए इसका मतलब है कड़ी मेहनत और खाली समय भी काम में निवेश करना. और ये रिश्तों में समस्या का कारण हो सकता है. आपको अपने साथी के संदेह का सामना करना पड़ सकता है. कम से कम हफ्ते की एक शाम अपने साथी को समर्पित करें और देखें आपकी समस्या कैसे गायब होती है.

परिवार का समर्थन रहेगा. कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हो सकता है आपको अपनी छुट्टियाँ भी स्थगित करनी पड़े. राशिफल के अनुसार सफलता अंत में ज़रूर मिलेगी. कैरियर में तरक्की की उम्मीद की जा सकती है.

2017 गर्मियों के अंतिम छोर और शरद ऋतु आराम का समय है. चाहे करियर संबंधी हो या रिश्तों से संबंधित, नक्षत्र के स्थिति के हिस्सब से आप इन महीनों का आनंद लें. काम पे पिछले कुछ महीनों के गहमा-गहमी के बाद अब आपके पास अब पहले से ज़्यादा मुक्त समय है जो आप प्रकृति में अपने प्रियजनों के साथ खर्च कर सकते हैं या फिर पुराने मित्रों के साथ आप मस्ती मज़ा कर सकते हैं.

असफलता का सिलसिला टूटेगा. सिंगल कन्या राशिवालों को मनचाहा साथी मिलने के पूरे आसार हैं. राशिफल के अनुसार हमसफ़र मिलने की संभावना अधिक हैं. रिश्तों में खुशाहली होगी. सद्भाव फिर से मिलेगी और आपका घर परिवार फिर से समृद्ध होगा. कैरियर से संबंधित एक अप्रत्याशित प्रस्ताव रोमांचक संभावनाओं को खोलेगा. हालांकि ये ज़रूरी है की ऐसे प्रस्ताव की पक्ष-विपक्ष को बड़ी सावधानी के तौलें और पता करें की ये जोखिम के लायक है भी या नही. सावधान रहें.

Comments

comments

LEAVE A REPLY