Annual Prediction 2017 : मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2017 बहुत अच्छा जाने वाला है, यह साल करियर पर बहुत अच्छा प्रभाव डालने वाला है.इसके साथ विदेश जाने के भी योग बनते दिख रहे हैं. इस राशि के जातक के व्यापरियों को भी अपने प्यार में बड़ा मुनाफ़ा हाथ लगने वाला है.

यदि आर्थिक लाभ की बात की जाए तो नया साल भी पुराने की तरह मिला जुला रहेगा. इस नए साल में आपका स्वास्थ और वैवाहिक जीवन दोनों ही उत्तम रहेंगे. प्रेम प्रसंगों के मामलो में भी इस जातक के लोगो को सफलता हाथ लगेगी.

सर्दियों का मौसम मेष राशि वालों के लिए जीत की संभावना ला सकती है. एक आकर्षक नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. इसका मतलब, बेशक, कुछ कुर्बानी देनी पड़ेगी. आप अपने दम पर सब कुछ हल करने की कोशिश ना करें, क्यूंकी ये दुविधा चुनौतीपूर्ण होगी. किसी की सलाह लें. और सलाहकार के साथ मिलकर उपयुक्त समाधान निकालें. सितंबर में सितारों का निस्चित स्थान होगा. अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. प्रतिबंध का आंकलन कम ना करें.

साल के अंत में आप अपने रिश्तों में एक अलग सी ऊर्जा पायेंगे. अपने परिवार के साथ बिताए समय का आनंद आप बखूबी उठायेंगे. इस वर्ष की घटनाओं ने परिजन को आपके करीब लाया है. अब सब कुछ ठीक होगा. आपके पास अब अधिक खाली समय होगा. एक नया खेल सीखें. अपने आप को इनामस्वरूप कुछ अच्छा उपहार दें. आख़िरकार, आप आत्मविश्वासपूर्ण होंगें और नये लोगों से घुलने मिलने में आपको आनंद की प्राप्ति होगी.

उपाय

नए साल में. आप गरीब को लाल कपड़े, चना तथा मसूर की दाल दान करें.

Comments

comments

LEAVE A REPLY