भोपाल. सागर जैन संस्था तथा राष्ट्रीय गौसेवा संघ के संयुक्त बैनर तले आयोजित दिनांक 25 दिसम्बर 2016 को सागर के रविन्द्र भवन में दयोदय गौशाला के सहायतार्थ आयोजित बूगी-वूगी नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि गौशाला के सहायतार्थ किया गया यह अभिनव आयोजन सराहनीय है, इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थायें सम्मान की पात्र है. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि निगम अध्यक्ष राजबहादुरसिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन सहित कई गणमान्य जन थे.
गौरतलब है कि दयोदय गौशाला के सहायतार्थ आयोजित चैरिटी बूगी-वूगी डांस शो में चार लाख रूपये एकत्रित हुए.
गृहमंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा गौसेवा की उल्लेखनीय गतिविधियों हेतु राष्ट्रीय गौसेवा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता को सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम से एकत्र हुई करीब चार लाख रूपये की राशि कलेक्टर के माध्यम से दयोदय गौशाला को दी जायेगी. प्रतियोगिता में विशेष रूप से प्रदेश आईटी सेल अध्यक्ष शैलेन्द्र तेनगरिया, प्रदेश सचिव गोकुल आर्य, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, संगठन मंत्री सोनू उपाध्याय मौजूद थे. संचालन कार्यक्रम संयोजक आदेश जैन ने किया एवं आभार राकेश निश्चय ने माना.
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती सत्यासिंह राठौर ने दी.