नई दिल्ली. रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए ऐलान किया है कि आगामी एक जनवरी से एटीएम से एक बार में साढ़े चार हज़ार रूपए निकाले जा सकेंगे.
कैशलेस नादें से अनभिज्ञ होने के कारण नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है.
पैसे की निकासी सीमा बढ़ाते हुए आरबीआई ने कहा है कि 1 जनवरी 2017 से अब लोग 4500 रुपये निकाल सकेंगे. अभी तक यह सीमा 2500 रूपए तक ही थी.
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार देर रात यह ऐलान किया कि नए साल के पहले दिन से एटीएम से लोग एक दिन में अधिकतम 4500 रुपये निकाल सकेंगे.
8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी.
वर्तमान में एक दिन में अधिकतर 2500 रुपये और बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.