BHIM APP : अब ‘अंगूठाछाप’ भी अंगूठे से करेगा कारोबार, उसी से होगी उसकी पहचान

pm-modi-inaugurates-digidhan-mela-to-focus-on-cashless-india

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजिधन मेला का उद्घाटन किया. इस मेले का उद्घाटन देश में डिजिटल पेमेंट और कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किया गया. इस मेले में प्रधानमंत्री ने भीम ऐप की की घोषणा की.
नरेंद्र मोदी ने गरीबों की आर्थिक तरक्की के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब BHIM ऐप से देश में कारोबार होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दो हफ्ते बाद सिर्फ अंगूठे से ट्रांजेक्शन होगा.

दिल्ली के विज्ञान भवन में डिजी धन मेला की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम ‘BHIM’ रखा गया है. क्रिसमस के बाद से 100 दिनों तक कई परिवारों को लकी ड्रॉ की मदद से पुरस्कार दिए जा रहे हैं. डिजिटल लेनदेन के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई दोनों योजनाएं गरीबों के लिए हैं. इसके तहत लगातार 100 दिनों में कुल 340 करोड़ रुपये के इनाम दिए जाने हैं.

प्रधानमंत्री द्वारा कही गयी मुख्य बातें –

– भारत अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने के लिए एकजुट हुआ है. यह देश के लिए बड़ी बात है.

– इस देश की संपदा पर सबसे पहला हक गरीबों का है. गरीबों के लिए जो कोई कुछ करना चाहता है, ईश्वर उसे ताकत देता है.

– पीएम मोदी मोदी ने चिदंबरम के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘चुहिया ही तो निकालनी थी जो धीरे-धीरे सब कुतर देती है.

– BHIM ऐप के रूप में देश की जनता को आने वाला साल 2017 का सबसे शानदार नजराना दे रहा हूं.

– पूरा देश ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहता है.

– लोगों ने बदलाव के लिए हर मुश्किल और तकलीफ झेली है.

– मीडिया जो ठान ले उसका असर होता है.

– 8 नवंबर के बाद लोगों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

– टेक्नोलॉजी के साथ कॉमनमैन की कनेक्टिविटी जरूरी है.

– देश में एक बार फिर सोने की चिड़िया बनने की ताकत मौजूद है.

– यूपीए सरकार के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले अखबार में लोग पढ़ते थे कि कोयले में, 2G में कितना गया. अब पढ़ते हैं कि कितना आया.

– पीएम मोदी ने कहा कि निराशावादी लोगों के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं लेकिन आशावादी लोगों के लिए मेरे पास पर्याप्त अवसर हैं.

– यह तकनीक की सबसे बड़ी ताकत है कि यह गरीबों को ताकतवर बना रही है. डॉ. आंबेडकर का मंत्र था कि गरीबों को ताकतवर बनाया जाए.

– अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा, अंगूठ से ही होगा आपका कारोबार और उसी से होगी आपकी पहचान.

– प्रधानमंत्री ने कहा- आने वाले वक्त में BHIM ऐप दुनिया के लिए सबसे बड़ा अजूबा होगा.

– डिजी धन मेला में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब अंगूठा लगाने वाले को अनपढ़ कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान होगी.

– पीएम मोदी ने कहा- 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और इसमें करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे.

Comments

comments

LEAVE A REPLY