ओवैसी को दे देना पर माया को न देना वोट, वरना वे बनवा देंगी भाजपा सरकार!

अक्सर लोग मुझसे या मेरे बारे में कहते हैं कि मैं कठिन, घुमा के, जलेबी-इमरती बना के लिखता हूँ, सीधा नहीं.

आज से इस भ्रम को तोड़िये और सुनिए :

उत्तर प्रदेश में अगली सरकार भाजपा बना रही है.

दूसरी स्थिति आपकी ख़ुशी के लिए : अगर पूर्ण बहुमत की जगह खंडित विधानसभा (फ्रैकचर्ड मैंडेट) हुआ तो…. बसपा की कु. मायावती… उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाते हुए दिखेंगी.

इसलिए यूपी चुनावों के लिए दो अपीलें :

ऐ हिन्दू सवर्णों और आर्यों की बेचाहत कट्टर हिन्दू ह्रदय सम्राटों! बिना मतलब की नौटंकी छोड़ के…. दलित हिन्दू भाइयों से मेलजोल करो. क्योकि इन्हें तुमने दूर किया है खुद से.

ऐ मुसलमानो! भाजपा का उत्तर प्रदेश में आ जाना कुफ्र होगा. कसम तुम्हें एक परसेंट भी वोट न देना. 2014 इलेक्शन में जो 9% दे दिया था मोदी जी को, वो भी वापस ले लेना, यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट मत देना.

लेकिन सुनो! भले वोट भाई ओवैसी को दे देना लेकिन अपना वोट… बसपा की दलित देवी मायावती को मत करना, क्योकि वो भाजपा सरकार बनवा देंगी.

सपा हार रही है, कांग्रेस को गिनती में लेने की जरुरत नहीं. इसलिए वोट बहुत सोच के देना.

सीधी खरी बात, गरम-नरम होने से पहले :

उत्तर प्रदेश का चुनावी इतिहास बताता है कि साझा सरकारों की किसी भी स्थिति में भाजपा की सहज सहयोगी बसपा रही है, सपा कभी भी नहीं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY