कानपुर के पास बेपटरी हुई अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, दो डिब्बे नहर में, दो की मौत

Ajmer-Sialdah Express derailed near Kanpur UP

कानपुर. कानपुर के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं.

हादसे में 40 से ज्‍यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन का गार्ड भी हादसे में जख्मी हुआ है. 2 लोगों के मौत की भी सूचना है.

कानपुर से 70 किलोमीटर की दूर रूरा स्टेशन के पास यह हादसा हुआ सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ है.

ट्रेन नं. 12987 सियालदाह से अजमेर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं.

रेलवे ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –

कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रेन की छठे नंबर के डिब्बे से 20वे नंबर के डिब्बे तक ट्रेन पटरी से उतर गई.

इस हादसे के बाद अब तक लगभग 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 8 की हालत गंभीर है. बाकी कई लोगों को मामूली चोट आई हैं. प्रशासन घायलों को उनके घरों तक भिजवा रहा है.

हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.

देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.

Comments

comments

LEAVE A REPLY