भिया हर साल जैसे इस बार भी नया वर्ष आ रिया है इसलिए मजबूरन मेरेको भी नए वर्ष के संकल्प करना पड़ रिये है, इसमें कुछ संकल्प पिछले साल से लगत में चलते रेंगे ( गतांक से अग्गे टाइप )
१) पिछले साल का रेझल ( रेझर का सही उच्चार ये ही है ) इस साल भी वापरुवा
२) इस साल भी बगैर साबुन के दाढ़ी बनाऊंगा और साबुन का पैसा बचाऊंगा
३) २०१३ में ख़रीदा हुवा टूथब्रश २०१७ में भी घिस लूंगा ( उसमे अब भी ११ ब्रिसल बाकी है )
४) रोज जिम के बारे में सोचूंगा (कृपया इसका सम्बन्ध जीमने से जोड़ के मेरे मन को विचलित न करे)
५) पडोसी का वाय – फाय एक दिन छोड़ के वापरुवा ( बिच वाले दिन में अड़ोसी का वापर लूंगा )
६) पेट्रोल की बचत और सड़क पे ट्रेफिक काम करने के लिए गाडी वापरना बंद कर दूंगा और रोज किसी और के माथे हो जाऊंगा,
७) केसलेस इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए जेब में पैसे नहीं रखूँगा, हमेशा दोस्तों के भरोसे रहूँगा या फिर उधारी करके जीवन यापन करूँगा
८) ज्यादा चाय हेल्थ के लिए ठीक नहीं है इसलिए खुद के पैसे से चाय नी पियूँगा
९) रोज सूबे – सूबे उठूंगा ( दुपेर १२ के बाद चल्लू होती है )
१०) पोये में जीरावन डालते वक़्त पंखा बंद करूँगा जिससे जीरावन का अपव्यय नी होयेगा ( रोज के ५ गिराम के हिसाब से महीने का १५० गिराम और साल का १ किलो ८०० गिराम बचा लूंगा )
११) बारीक सेंव और मोटी सेंव मिलाके नी खाऊंगा और दोनों सेंव को बराबर इज्जत देऊंगा
१२) कचोरी – समोसे जैसे तले हुवे पदार्थ कम खाऊंगा ( ज्यादा से ज्यादा दिन में २ बार, एक बार में ३ पीस से ज्यादा नहीं )
१३) परोपकार के काम करूँगा जैसे सूबे मॉर्निंग वाक पे जाने वाले को गाड़ी पे बिठाल के घर तक छोड़ के आऊंगा
१४) ब्हाट्सएप पे कम से कम ५ ग्रुप में एडमिन बनने की कोशिश करूँगा
१५) फेसबुक की हरेक पोस्ट पे कम से कम ५० लाईक लेने की कोशिश करूँगा, जरुरत पड़ने पे लोगो को इनबॉक्स में रिक्वेस्ट करूँगा,
.
.
मेरी पोस्ट बगैर मेरे नाम के कॉपी – पेस्ट करने वालो से निवेदन है की नए साल में थोड़ी शरम करे और ये बात आपके संकल्प में जोड़ ले की लिखने वाले का नाम भी शेयर करेंगे, और इसके लिए १ तारीख के बहाने न बनाये ये काम अभी से चल्लू करे…
इसे भी पढ़ें – Indori take on cashless : एक एबले की डायरी