ममता के निष्क्रिय सांसद मिथुन चक्रवर्ती का राज्यसभा से इस्तीफा

नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कोटे से राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. 2014 से राज्‍यसभा सदस्य बने मिथुन ने सदन में न तो एक भी डिबेट में हिस्सा लिया और न ही सवाल पूछा था.

मिथुन चक्रवर्ती के सदन से लगातार अनुपस्थित रहने पर सवाल उठाया गया था. राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के पीछे 66 वर्षीय मिथुन ने अपनी खराब सेहत को वजह बताया है.

हालांकि इस अवधि में वे फिल्मों और टेलिविज़न पर सक्रिय थे. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले दो या तीन महीनों से पीठ दर्द रहने लगा है.

इसके कारण उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी. चिकित्सकों ने उन्हें इस महीने आराम की सलाह दी थी.

टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रॉयन ने बताया कि मिथुन ने सेहत संबंधी कारणों की वजह से राज्यसभा से इस्तीफा दिया है.

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफे के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के मिथुन और उनके परिवार के साथ संबंधों में किसी तरह की खटास नहीं आएगी.

प्रवक्ता ने पार्टी की तरफ से मिथुन की सेहत में जल्द सुधार की कामना भी की. मिथुन फरवरी, 2014 में राज्यसभा सदस्य बने थे और उनका अभी तीन साल का कार्यकाल बचा हुआ था.

Comments

comments

LEAVE A REPLY