आधार पेमेंट ऐप : आधार के आधार पर अब कर सकेंगे पेमेंट

Adhar Payment App cashless india demonetization making india aadhar card payment
Adhar Payment App

मोदीजी एक और नया धमाका करने वाले है और डिजिटल पेमेंट के नाम पर आलोचकों का मुंह बंद करने वाले हैं. PayTM जैसे सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन एप वाली कंपनियों को पछाड़ते हुए सरकार अपना नया एप लांच करने वाली है, जिसका नाम है  Aadhar Payment App

यह ऐप किसी भी व्यक्ति द्वारा बगैर फोन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस ऐप का निर्माण आईडीएफसी बैंक ने UIDAI और नैशनल पेमेंट डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया है.

इस ऐप को 25 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है.

इस ऐप से कार्ड सर्विस प्रवाइडर कंपनियों जैसे मास्टरकार्ड और वीजा को दी जाने वाली फी भी नहीं देनी होगी.

इसके जरिए दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी व्यापारी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

इसके लिए सिर्फ एक एंड्रॉइड फोन की जरूरत होगी. व्यापारी को आधार कैशलेस मर्चेंट ऐप डाउनलोड करना होगा और स्मार्टफोन को एक बायोमेट्रिक रीडर से कनेक्ट करना होगा.

यह रीडर 2,000 रुपये में मिल जाता है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY