Cashless India : म्हारे पास भी है ना डिजिटल बटवा

cashless India beggar with swipe machine
Cashless India : beggar with swipe machine

मन में ठान लिये हैं विरोधी, कैशलेस और नोटबंदीको विफल करने के लिये, तभी कैश जमा किये बैठे हैं.

लोगबाग व्हाटसप फेसबुक तो चला लेते है, पर डिजीटल बटवा अपनाने से डरते हैं. सही भी है, पैसा का मामला है भाई… कौन रिस्क लेगा.

पहले डिजीटल साक्षरता करनी चाहिये सरकार को. अगर अच्छे परिणाम चाहते हो तो काम करना होगा, जन जन के बीच जाकर डिजिटल बटवा का चलन, उपयोग, खतरा … सब समझाना होगा.

जनता मोदीजी का साथ देने का मन बना चुकी है, विरोधियों को नकार चुकी है. अब पहल मोदीजी के सिपहसालारों को करनी है.

– Gs Dusane

बदले भारत का रूप देखने के लिए ये वीडियो अवश्य देखें –

https://www.youtube.com/watch?v=sCMbCI0UhEA

Comments

comments

LEAVE A REPLY