वेलेटा. लीबिया के एक यात्री विमान के अपहरण की खबर है. प्लेन को हाइजैक कर माल्टा ले जाया गया है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि विमान संख्या ए 320 लीबिया के साभा शहर से त्रिपोली जा रहा था. यह विमान अफ्रीकिया एयरवेज का है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने कहा है कि ये अपहरण जैसी स्थिति हो सकती है. उन्होंने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है.
टाइम्स ऑफ माल्टा ने जानकारी में कहा है कि अनुसार, दो अपहरणकर्ताओं ने एयरबस ए320 को उड़ाने की धमकी दी है, जिसमें 118 लोग सवार हैं. इनमें सात क्रू मेंबर भी शामिल हैं.
सरकारी अफ्रीकियाह एयरवेज का विमान सेबा से त्रिपोली जा रहा था जब इसे अचानक माल्टा की ओर मोड़ दिया गया.
स्थानीय मीडिया के अनुसार अफ्रीकिया एयरवेज का यह विमान एयर बस ए 320 उस समय अपने रास्ते से हटा जब वह लीबिया हवाई क्षेत्र में था.
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने ट्वीट करके कहा है कि लीबियाई विमान के अपहरण की सूचना मिलते ही विमान की खोज में अभियान शुरू कर दिया है.
अफ्रीकिया एयरवेज के ए 320 प्लेन ने 111 यात्रियों और 7 क्रू मेम्बरों के साथ लीबिया के अंदर ही उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि दो हाईजैकर्स प्लेन के अंदर घुसे और प्लेन को उड़ाने की धमकी दी.