केजरीवाल को शुक्रिया के साथ जंग का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर बेदी और बस्सी के नामों की चर्चा

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल के साथ अपने मतभेदों को लेकर चर्चित रहे दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है.

गुरुवार को भारत सरकार को सौंपे अपने इस्तीफे में जंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी ​दिया है.

नजीब जंग के इस्तीफे के बाद अगले उपराज्यपाल को लेकर तमाम नामों को लेकर अटकलबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है.

सोशल मीडिया पर अगले उपराज्यपाल के लिए सबसे आगे भाजपा नेत्री और पूर्व आईपीएस किरण बेदी और पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी के नामों की चर्चा है.

अपनी प्रतिक्रिया में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जंग का इस्तीफा उनके लिए हैरान करने वाला है.

उप-राज्‍यपाल के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वह अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे.

जंग राज्य के 20वें उप-राज्‍यपाल थे. जुलाई 2013 में उन्होंने उप राज्यपाल का कार्यभार संभाला था.

उप राज्यपाल बनने से पहले वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं. उन्होंने इस्तीफे का फैसला अचानक क्यों लिया, इसका कोई कारण नहीं बताया है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY