कांग्रेस नेता और कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने सियाचिन को बताया चीन का हिस्‍सा

नई दिल्‍ली. कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया पर भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया.

फेसबुक और ट्विटर पर की गई इस पोस्‍ट में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सियाचिन को चीन का हिस्‍सा क्या बताया, दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी थू-थू होने लगी.

सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो जाने के बाद उन्हें या शायद उनकी टीम का इस तरफ ध्यान गया जिसके बाद उन्‍होंने ट्वीटर और फेसबुक पोस्‍ट को डिलीट कर दिया.

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया था, ‘सियाचिन प्रांत के सीएम ली जॉन्‍ग की अगुवाई में चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर खुशी हुई. इस दौरान बेंगलुरु के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास और अन्‍य प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बात हुई.’

इस ट्वीट के साथ सीएम के ट्विटर हैंडल की ओर से सीएम और चीन से आए एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई मीटिंग की फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट की गई थी.

सिद्धारमैया के इस संदेश को उनकी टीम ने फेसबुक पर भी डाला था. वहां फेसबुक यूजर्स ने इस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

माना जा रहा है कि ऐसा टाइपिंग की गलती की वजह से हुआ और चीन के सिचुआन और सियाचिन को लेकर कन्‍फ्यूजन हो गया था.

Comments

comments

LEAVE A REPLY