कालेधन के खिलाफ लड़ाई में बड़ा हथियार साबित हुई यह ईमेल आईडी

नई दिल्ली. काले धन के खिलाफ अपने अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने एक ई-मेल आईडी blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी की थी.

इसके जरिए ब्लैक मनी की जानकारी सरकार को दी जा सकती थी. इस ईमेल एड्रेस पर महज 84 घंटों में इस मेल आईडी पर 10 हजार ईमेल आ चुके हैं.

एक अंग्रेज़ी समाचार पत्र ने वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस पर हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा टैक्स अथॉरिटीज और दूसरी जांच एजेंसियों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) के जरिए बैंक अकाउंट्स में जमा और दूसरी अघोषित इनकम के बारे में रोजाना बहुत सी जानकारियां मिल रही है.

FIU वित्त मंत्रालय का एक हिस्सा है. सरकार ने इसके जरिए प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस व्यवस्था से बहुत-सा डेटा हमारे पास आ गया है. जिसके वजह से एजेंसियां इतना सटीक एक्शन ले पा रही है.

नोटबंदी के बाद सरकार लगातार कालेधन पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी हुई है. जिसके तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पुलिस ने कहीं कार से तो कहीं किसी के दफ्तर से करोड़ो रुपये बरामद किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, लगातार हो रही छापेमारी के पिछे इस ईमेल आईडी का बड़ा हाथ है और इसी के जरिए सरकार को कालेधन की सटीक जानकारी मिल रही है.

इस ईमेल पर पांच हजार मैसेज कालेधन को लेकर किए गए. खबरों के मुताबिक इस ईमेल आईडी पर भेजे जा रहे जानकारियों को प्रवर्तन निदेशालय के साथ भी साझा किया जा रहा है.

इतना ही नहीं यहां मिली जानकारियों को जांचा भी जा रहा है और सही पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों को इनका डिटेल भेजा जा रहा है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

विभागों को जो जानकारी मिली है वो जनधन खातों, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अकाउंट्स, लोन रि-पेमेंट, क्रेडिट कार्ड भुगतान, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर्स, निकासी और अन्य से जुड़ी हुई है.

इसके अलावा हाई वैल्यू खरीदारी जिसमें ज्वैलरी, लग्जरी सामान, रियल स्टेट में निवेश संबंधी जानकारी भी प्राप्त हुई है. ज्यादा कैश शो करने वाली कंपनियों पर भी टैक्स विभाग की नजर है.

अधिकारी ने बताया कि बैंककर्मियों द्वारा की गई गड़बड़ी की जानकारी बैंकों ने FIU को दी थी. इसी जानकारी के आधार पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की थी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए शुक्रवार को स्‍कीम का ऐलान किया था. इसके अनुसार 50 प्रतिशत टैक्‍स देकर काले धन को सफेद किया जा सकता है.

राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि यह योजना शनिवार (17 दिसंबर) से शुरू होगी. खुद बताने पर 50 प्रतिशत राशि काटी जाएगी. इसके तहत 31 मार्च तक धन सफेद किया जा सकेगा. कालेधन की सूचना ईमेल के जरिए दी जा सकती है.

अधिया ने बताया कि अगर कोई व्‍यक्ति कालेधन को सफेद कर रहा है तो उसकी जानकारी भी ईमेल आईडी के जरिए दी जा सकती है. इस स्कीम के तहत खुलासा करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 428 करोड़ का काला कैश बरामद हो चुका है. इतना ही नहीं इनकम टैक्स ने 3 हजार करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की है.

कालेधन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में यह ईमेल आईडी बड़ा हथियार साबित हुआ है. ई मेल के जरिए काले धन की जानकारी देने वालों के नाम पते गुप्त रखे जा रहे हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY