अलेप्पो को मत भूलना, कहकर रूसी राजदूत को गोली मार दी

अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

अंकारा में एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ आर्ट गैलेरी आए थे. कार्लोफ भाषण दे रहे थे तभी 22 साल के मेवलुत मेर्त एडिन्टास ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

मेवलुत मेर्त एडिन्टास अंकारा में दंगारोधी पुलिस का सदस्य रह चुका था. इसके बाद हमलावर को भी मार गिराया गया.

बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो.’

रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी कृत्य बताया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, अंकारा में आज एक हमले में रूसी राजदूत आंद्रेई कालोर्व घायल हो गए जिससे उनकी मौत हो गयी.

उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह एक आतंकवादी कृत्य है. उन्होंने कहा, हत्यारों को दण्डित किया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा, आज इस मुददे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया जाएगा. आतंकवाद की जीत नहीं हो सकती.

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन ने कहा है कि ये हमला तुर्की और रूस के संबंधों को ख़राब करने के मक़सद से किया गया है.

राष्ट्रपति अर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर इस हमले के बारे में बात की.

उन्होंने कहा कि जो लोग रूस और तुर्की के संबंध को ख़राब करना चाहते हैं उनका मकसद पूरा नहीं होगा.

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ये हमला तुर्की और रूस के बीच सामान्य हो रहे द्वीपक्षीय रिश्ते और सीरिया की शांति प्रक्रिया में रुकावट पैदा करने के लिए किया गया था.

अमेरिका ने तुर्की में रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक समुदाय के एक सदस्य पर किया गया यह ‘नृशंस’ हमला अस्वीकार्य है. अमेरिका ने साथ ही जांच में मदद की पेशकश की.

गौरतलब है कि रूस सीरिया में चल रहे युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन कर रहा है जिसको लेकर तुर्की और रूस के बीच तनाव बना हुआ है.

सीरियाई सरकार का समर्थन करने के लिए रूस के ख़िलाफ़ इस्तांबुल में रूस के वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी हुए थे. लेकिन तुर्की और रूस की सरकारें अलेप्पो में युद्ध विराम पर मिलकर काम कर रही हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY