चेन्नई. भारत और इंग्लैण्ड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आख़िरी मैच जीतकर भारत ने 4-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.
चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच की जीत वाकई बड़ी है क्योंकि इंगलैंड को इसमें एक पारी और 75 रनों से मात मिली है.
इस सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था. विशाखापटनम टेस्ट में भारत ने 246 रनों से जीत दर्ज की थी.
इसके बाद मोहाली में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था. मुंबई टेस्ट में भारत ने एक पारी और 36 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद चेन्नई में भी भारत एक पारी और 75 से जीता.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा 759 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया.
भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर मिली 282 रनों की बढत को ही इंगलैंड अपनी दूसरी पारी में पार नहीं कर पाया.
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत को इंग्लैड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में पहली बार 4-0 से सीरीज जीतने का मौका मिला.
इससे पहले मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान करुण नायर ने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था. जबकि लोकेश राहुल ने 199 रनों की पारी खेली थी.
रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में सात विकेट झटके. वहीं पहली पारी में जडेजा को तीन विकेट मिले थे.
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव को तीन-तीन विकेट मिले. जबकि अमित मिश्रा को दो और अपने होमग्राउंड पर खेल रहे आर अश्विन को एक विकेट मिला.
आज के खेल में इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर 12/0 से आगे खेलते हुए लंच तक 97 रन बना लिए थे.
कीटन जेनिंग्स 54 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे थे. इंग्लैंड को पहला झटका 103 रनों पर लगा था.
कप्तान एलिस्टेयर कुक हाफसेंचुरी से एक रन से चूक गए और जडेजा की गेंद पर के.एल. राहुल को कैच थमा बैठे थे. इस सीरीज में कुक छह बार जडेजा का शिकार बन चुके हैं.
इंग्लैंड ने 126 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया था. जो रूट 6 रन बनाकर जडेजा का तीसरा शिकार बने थे.
इंग्लैंड ने 129 रनों पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में चौथा विकेट गंवाया था. बेयरस्टो इशांत शर्मा की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे थे.
इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक चार विकेट पर 167 रन बना लिए थे और इसके बाद जडेजा ने मोइन अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
अली 44 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर अश्विन को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड को 192 रनों पर पांचवां झटका लगा.
बेन स्टोक्स को जडेजा ने आउट किया जबकि लियाम डॉसन का विकेट अमित मिश्रा के खाते में गया. उमेश यादव ने आदिल राशिद को पवेलियन भेजा था.
जेक बॉल के रूप में इंग्लैंड को आखिरी झटका लगा, वो जडेजा की गेंद पर करुण नायर को कैच थमा बैठे. इस तरह से इंग्लैंड की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई.