श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में आतंकियों ने सेना के एक दस्ते पर हमला कर दिया. फायरिंग में 3 जवानों के शहीद होने की खबर है.
आतंकियों ने सेना के दस्ते पर खुली फायरिंग की थी. इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए. सेना ने इसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है.
शनिवार दोपहर आतंकियों ने सेना के काफिले पर उस वक़्त हमला बोला जब काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से गुजर रहा था.
कुछ जवान जख्मी भी हुए हैं. फायरिंग करने के बाद आतंकी भागने में सफल रहे. घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने आर्मी की बस पर फायरिंग पंपोर शहर के कदलाबल में की.
सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशन) जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘फायरिंग के वक्त नेशनल हाईवे पर आम लोग भी मौजूद थे, इसलिए सुरक्षा बल तुरंत जवाब नहीं दे सके और आतंकी भागने में सफल रहे.’
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक़ सुरक्षा बलों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.