दुनिया की दस प्रभावशाली हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल

न्यू यॉर्क. प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोर्ब्स दुनिया की शीर्ष दस प्रभावशाली हस्तियों में जगह दी है.

इससे पहले लोकप्रियता के मामले में टाइम मैगजीन के ऑनलाइन सर्वे में पीएम मोदी पहले स्थान पर रहे थे.

इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान पर रखा गया है.

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तीसरी पायदान पर रहीं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चौथा स्थान मिला. ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस 5वीं पायदान पर हैं.

फोर्ब्स ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री 1.3 अरब की जनसंख्या वाले देश में अब भी बहुत अधिक लोकप्रिय हैं.

फोर्ब्स ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का भी उल्लेख किया. इस पर देश से लेकर दुनिया तक चर्चा है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन फोर्ब्स की सबसे ताकतवर लोगों की सूची में छठे नंबर पर हैं.

बिल गेट्स लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज आठवें नंबर पर हैं. वहीं 10वें स्थान पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को रखा गया है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY