केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट: जल्द हटा लें अपने मोबाइल से ये एप्स

अगर आप इन खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए…

ये ऐप हैं-

टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). एक अंग्रेज़ी वेबसाइट की खबर के अनुसार गृह मंत्रालय ने इन्हें तुरंत डीलीट करने का फरमान जारी किया गया है.
(-Top Gun (Game App), Mpjunkie (Music App), Bdjunkie (video App) Talking Frog (Entertainment App) )

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं. गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं. मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY