ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…

जहां एक ओर भारत के पुरुष मोदीमय हो रहे हैं, वहां दूसरी ओर महिलाओं में भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए दीवानगी बढ़ रही है.

जहाँ सोशल मीडिया पर “मोदी की मीरा” हैश टैग के साथ महिलाएं अपनी फोटो मोदीजी की साथ शेयर कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बाज़ार में मोदी प्रिंट की साड़ियाँ आ गयी हैं.

अब ऐसे में जब लोग ये कहते हैं कि लोगों को मोतियाबिंद होता है वहीं केजरीवाल को मोदियाबिंद हो गया है तो क्या गलत कहते हैं…

Joke apart, कुछ भी हो, दुनिया के किसी देश में मोदीजी के लिए जैसी दीवानगी लोगों में हैं, ऐसी दीवानगी किसी राजनेता के लिए न कभी दिखी थी न दिखेगी….

Comments

comments

LEAVE A REPLY