जया के करीबी पन्‍नीरसेल्‍वम बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

चेन्‍नई. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के बेहद भरोसेमंद मंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ आल इंडिया अन्‍नाद्रमुक के विधायकों ने पन्‍नीरसेल्‍वम को पार्टी का नया नेता चुन लिया.

इसके बाद देर रात ही राज्‍यपाल सी विद्यासागर राव ने मुख्‍यमंत्री के रूप में उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ 15 अन्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली.

पन्‍नीरसेल्‍वम इससे पहले भी दो बार उस वक्‍त मुख्‍यमंत्री बने थे जब भ्रष्‍टाचार के मामलों के चलते जयललिता को पद से हटना पड़ा था.

इससे पहले चेन्‍नई में पार्टी मुख्‍यालय में अन्‍नाद्रमुक के विधायकों की बैठक हुई और वहां पन्‍नीरसेल्‍वम को नया नेता चुना गया.

इसी बीच तमिलनाडु के स्‍पीकर पी धनपाल ने राज्‍य के गवर्नर सी विद्यासागर राव से मुलाकात की.

अपनी दिवंगत नेता जयललिता के प्रति भक्ति जताने के लिए पन्‍नीरसेल्‍वम खासे मशहूर रहे हैं.

इसके पहले जब वे जयललिता की जगह मुख्यमंत्री बने थे तो वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जयललिता की तस्वीर रखकर ही राजकाज करते थे.

65 साल के पनीरसेल्वम थेनी जिले के बोडीनयाकनूर विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं. पनीरसेल्वम के पिता अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के लिए काम करते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह पनीरसेल्वम ने भी चाय बेची है. पनीरसेल्वम के भाई आज भी पेरियाकुलम में चाय की दुकान चलाते हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY