समंदर में उतारा जाता INS बेतवा दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवानों की मौत

मुंबई. नौ सेना का युद्ध पोत आईएनएस बेतवा सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद 2 जवानों की मौत हो गई है.

दुर्घटना में अन्य 14 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें हल्की चोट आई है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

सोमवार की दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर हादसा उस वक्त हुआ जब नौ सैनिक इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतार रहे थे.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, ‘यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुई, नुकसान को ठीक किया जा रहा है.’

3850 टन का यह जहाज़ नौसेना के डॉकयार्ड पर खड़ा हुआ था और उसकी मरम्मत चल रही थी. इसके बाद उसे समंदर में दोबारा उतारा जा रहा था कि तभी यह घटना हुई.

कैप्टन शर्मा ने कहा कि मुंबई की नौसैन्य गोदी में यह घटना हुई. शर्मा ने कहा कि यह घटना पोत को गोदी से बाहर निकालते वक्त हुई जिसमें संदेह है कि गोदी के ब्लॉक तंत्र में गड़बड़ी आ गई और जानकारी का इंतजार है.

स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 126 मीटर लंबा और 3850 टन भारी पोत गोदी से बाहर निकलते वक्त एक तरफ इतना झुक गया कि उसका आगे का खंभा जमीन से जा टकराया.

प्रवक्ता ने कहा है कि यह नौसेना के लिए मुश्किल स्थिति है क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

स्वदेशी डिजायन और ब्रह्मपुत्र रेंज का मिसाइल युद्धपोत आईएनएस बेतवा साल 2004 में नौसेना में शामिल किया गया था और इसे मुंबई के निकट ‘क्रूज़र ग्रेविंग डॉक’ मुंबई में तैनात किया गया है.

उल्लेखनीय है कि साल 2014 में भी यह किसी अनजान वस्तु से टकरा गया था, जब यह मुंबई में नौ सेना के बेड़े में शामिल होने जा रहा था. तब इस युद्धपोत का सोनार सिस्टम क्रेक हो गया था.

Comments

comments

LEAVE A REPLY