राष्ट्रीय गौसेवा संघ, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाने के लिए समर्पित संस्था है. इस संस्था से जुड़े सभी सदस्य अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ गौमाता की निरंतर सेवा में जुटे रहते हैं.
कई बार अपने व्यक्तिगत कामों को भी वो नज़र अंदाज़ कर पहले वहां पहुँचते हैं जहां कोई बीमार गाय को इनकी सेवा की आवश्यकता हो या फिर उनके कल्याण के लिए कोई कार्यशाला चलाई जा रही हो.
नीचे चित्र में दी गयी विवाह पत्रिका देखकर ही आप उपरोक्त बात की पुष्टि कर सकते हैं और इनके समर्पण का अंदाजा लगा सकते हैं.
जो भी गौसेवक राष्ट्रीय गौसेवा संघ के माध्यम से गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाना चाहता है वो 9314 141 141 पर मिस्ड काल कर सकता है. जिससे वो राष्ट्रीय गौसेवा संघ और गौमाता के लिये वोट करेगा.
एक करोड़ मिस्ड कॉल होने पर संस्था के सदस्य माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलेंगे और उन्हें ये जानकारी पूरी सूची के साथ देंगे कि इतने लोग चाहते है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले.
जरुरत पड़ने पर सभी को मैसेज के माध्यम से कार्यक्रम में बुलाया जा सकता है. इनका डाटा मिस्ड कॉल के माध्यम से संस्था के पास दर्ज हो जायेगा.