किसने कहा रोटरी-लायंस क्लब की मीटिंग में नहीं होता राष्ट्र गान?

National Anthem in cinema hall and clubs

एक कोई पत्रकार है शेखर गुप्ता करके…

राष्ट्रगान-सिनेमाघर-सुप्रीम कोर्ट वाले मामले पर इनका ट्वीट है कि- “फिल्मों में ही राष्ट्रगान क्यों? रोटरी-लायंस क्लब की मीटिंग में क्यों नहीं?”

ये कैसे पत्रकार हैं, हम सभी जानते हैं और इनकी छवि कैसी है पहले वाक्य से स्पष्ट हो ही गया होगा.

रोटरी का तो नहीं पता, पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चूंकि घर में ही हैं तो उनसे जो मालूमात हुई वो इस प्रकार है –

लायंस की क्लब स्तर की मीटिंग हो या ज़ोन, रीजन अथवा डिस्ट्रिक्ट या मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट की… शुरुआत राष्ट्र ध्वज की वंदना और समापन राष्ट्रगान से होता है.
आगे जानकारी मिली कि ऐसा सिर्फ भारत में नहीं अपितु विश्व भर में होता है. यानी चाहे सिंगापुर में लायंस की सभा हो रही हो अथवा अमेरिका में, वे अपने-अपने राष्ट्रध्वज की वंदना से शुरुआत कर, समापन राष्ट्रगान से करते हैं.

इन दोनों देशों का नाम इसलिए लिखा कि यहाँ का व्यक्तिगत अनुभव है पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन टी आर नायक को.

शेखर गुप्ता इस मामले में अपनी जानकारी सुधार कर एक नया ट्वीट करेंगे, ऎसी अपेक्षा तो नहीं, पर बात रिकॉर्ड पर आ जाए, सो लिखी.

संलग्न चित्र : पूज्य पिताश्री लायन टी आर नायक

Comments

comments

LEAVE A REPLY