Saheli App : प्रेगनेंसी से लेकर शिशु जन्म तक की वैज्ञानिक जानकारी के लिए करें download

saheli-app-dr-avyact-agrawal
Saheli App

Saheli App में प्रेगनेंसी के पहले दिन से शिशु जन्म के बाद छः माह तक की वैज्ञानिक जानकारी रोचक ढंग से आम परिवारों के लिए दी गयी हैं.

इस एप्प में Dr Avyact Agrawal एवं Dr Shruti Agrawal के अलावा अन्य डॉक्टर्स के स्वास्थ्य वीडियो भी हैं.

साथ ही कुछ लेख, कुछ मनोरंजक जानकारियां भी हैं.

यह एप्प हर रोज़ नोटिफिकेशन भी देता जाता है गर्भस्थ माँ को उनकी प्रेगनेंसी डेट के अनुसार.

क्योंकि इसमें आपके डॉ अव्यक्त हैं, download करके देखिये.
इस नीचे दिए लिंक को tap कर या फिर play store से.

हमारे वीडियो, एप्प इनस्टॉल होने के बाद, ओपन
करने पर #चैनल section में डॉक्टर की सलाह
Section को क्लिक करने पर दिखेंगे.

प्रेगनेंसी और शिशु सम्बंधित जानकारी जिन लोगों को चाहिए हो उन्हें आप यह लिंक forward कर सकते हैं.

एप्प हिंदी, इंग्लिश,बँगाली भाषा में मदद करता है

एप्प free of cost है. लिंक पर क्लिक करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mydia100.saheli

Comments

comments

LEAVE A REPLY